Source:@officialslc/Insta
Sep 12, 2022
rituraj
Source:@officialslc/Insta
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया।
Source:@officialslc/Insta
इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया।
Source:@officialslc/Insta
श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था।
Source:PTI
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाया।
Source:PTI
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी।
Source:@officialslc/Insta
श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने 4 विकेट लिए।
Source:@officialslc/Insta
वहीं वानिंदु हसरंगा ने भी 3 विकेट चटकाए।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें