Feb 18, 2024

राजकोट में 2 विकेट लेकर भी अश्विन बन गए 'राजा'

Riya Kasana

भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से मात दी।

Source: pti

अश्विन ने इस टेस्ट मैच में केवल दो ही विकेट हासिल किए।

Source: pti

इसके बावजूद अश्विन ने गेंदबाजी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Source: pti

अश्विन टेस्ट में 250 बाएं हाथ के बल्लेबाजों का विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

Source: pti

राजकोट में इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम हार्टले अश्विन के 250वें शिकार बने।

Source: pti

अश्विन के टेस्ट में 501 विकेट हैं जिसमें से 250 विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

उनके सबसे करीब हैं जेम्स एंडरसन। इंग्लैंड के गेंदबाज ने 217 बाएं हाथ के बल्लेबाजों का विकेट लिया है।

Source: pti

अश्विन मैच के तीसरे दिन निजी कारण से घर लौटे और चौथे दिन फिर टीम से जुड़ गए।

Source: pti

जीते टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक शतक, इस नंबर पर रोहित