अर्जुन तेंदुलकर ने Insta पर शेयर की शर्टलेस तस्वीर, शुभमन गिल को दे रहे टक्कर!

Jul 27, 2023riyakasana

Source:arjun tendulkar/shubham instagram

कुछ दिन पहले शुभमन गिल ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की थी जो काफी वायरल हुई थी। 

गिल के बाद अब अर्जुन तेंदुलकर की भी ऐसी ही तस्वीर वायरल हो रही है। 

तस्वीर में अर्जुन तेंदुलकर शीशे में अपनी शानदार बॉडी दिखाते हुए सेल्फी ले रहे हैं। 

फैंस को अर्जुन की एब्स और उनकी फीजिक काफी पसंद आई। 

अर्जुन तेंदुलकर भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू न कर पाए हो लेकिन उनकी फैन फोलोउिंग काफी ज्यादा है। 

अर्जुन ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है जिसे उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है।