Jun 14, 2024

8 सालों में आम से खास हो गई अफगान टीम

Riya Kasana

2016

साल 2016 में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को मात दी जो कि उस साल चैंपियन बनी।

Source: @acbofficials/twitter

2017

साल 2017 में अफगानिस्तान फुल मेंबर टीम बन गई।

Source: @acbofficials/twitter

2018

साल 2018 में अफगानिस्तान एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा था।

Source: @acbofficials/twitter

2019

अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया जिसमें केवल टॉप 10 टीमें खेली थी।

Source: @acbofficials/twitter

2021

अफगानिस्तान रैंकिंग के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में सीधे एंट्री हासिल करने में कामयाब रहा।

Source: @acbofficials/twitter

2022

अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधा क्वालिफाई किया।

Source: @acbofficials/twitter

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भारत में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब जाकर चूक गया।

Source: @acbofficials/twitter

2024

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में सीधा क्वालिफाई किया।

Source: @acbofficials/twitter

2025

अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगा।

Source: @acbofficials/twitter

T20 World Cup में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन