Jan 02, 2024 kapiltiwari

(Source: BCCI

शमी और अश्विन समेत इन 8 भारतीयों ने टेस्ट डेब्यू पर लिए 5 विकेट

मोहम्मद निसार सबसे पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर 5 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।

1961 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में लेग ब्रेक गेंदबाज वमन कुमार ने 64 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। वमन ने भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट ही खेले।

मीडियम पेसर ऑलराउंडर सैयद आबिद अली ने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में 6 विकेट लिए थे।

लेफ्ट आर्म स्पिनर दिलीप दोशी ने 30 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 6 विकेट लिए थे।

नरेंद्र हिरवानी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेपक में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में कुल 16 विकेट लिए थे। पहली और दूसरी पारी में 8-8 विकेट मिले थे।

अमित मिश्रा ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू में 71 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

आर अश्विन को भी टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट मिले थे। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फिरोज शाह कोटला में 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

मोहम्मद शमी ने 2013 में ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू में उन्होंने 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे।