Feb 05, 2024

टेस्ट क्रिकेट में इन टीमों के बीच खेला गया था पहला टाई मैच

आलोक श्रीवास्तव

टेस्ट क्रिकेट का पहला टाई मैच 1960 में 9 से 14 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।

Source: Twitter/@windiescricket

रिची बेनो

उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कमान रिची बेनो थे। उन्होंने पहली पारी में 10 और दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे।

Source: Twitter/@ICC

फ्रैंक वॉरेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कमान फ्रैंक वॉरेल के हाथों में थी। उन्होंने पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में भी 65 रन बनाए थे।

Source: Twitter/@MCruicky

जो सोलोमन

मैच में वेस्टइंडीज के जो सोलोमन ने ऑस्ट्रेलिया के इयान मेकिफ को रन आउट कर दिया था। उसके बाद ही मैच टाई हो गया था।

Source: twitter

गैरी सोबर्स

उस टेस्ट मैच में गैरी सोबर्स ने पहली पारी में 132 रन बनाए थे। उनकी मदद से वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 453 रन बनाए थे।

Source: Twitter/@windiescricket

नॉर्म ओ'नील

उस टेस्ट मैच में नॉर्म ओ'नील ने पहली पारी में 181 रन बनाए थे। उनकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 505 रन बनाए थे।

Source: Twitter/@stock_delivery

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 284 रन पर ऑलआउट हुई थी। रोहन कन्हाई टीम के हाइएस्ट स्कोरर रहे थे। उन्होंने 54 रन बनाए थे।

Source: ani

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 232 रन पर ऑलआउट हुई थी। रिची बेनो ने 52 और एलन डेविडसन ने 80 रन (रन आउट) बनाए थे।

Source: ap-photo

दूसरी पारी में 7वें विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी उस विकेट के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए एक रिकॉर्ड थी।

Source: ap-photo

IPL और T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज