Dec 30, 2024

'ऊँ नमः शिवाय' का रोज करते होंगे जाप, लेकिन मतलब पता है?

Vivek Yadav

सनातन धर्म में वैदिक मंत्र ऊँ नमः शिवाय का खास महत्व है।

Source: express-archives

कहा जाता है कि इस मंत्र के नियमित जाप से बड़े से बड़े कष्टों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Source: pexels

ऊँ नमः शिवाय को शुभता का प्रतीक माना जाता है।

Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि ऊँ नमः शिवाय का अर्थ क्या है।

Source: express-archives

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऊँ ब्रह्मांण से पहले कंपन और शुद्ध अस्तित्व से शून्य था। कंपन से ओम की ध्वनि निकली और फिर ब्रह्मांड का निर्माण हुआ।

Source: freepik

नम: इसका अर्थ होता है झुकना

Source: express-archives

शिवाय शब्द का अर्थ होता है शिव या फिर आंतरिक स्व।

Source: pexels

ऊँ नम: शिवाय का पूरा अर्थ होता है 'मैं शिव को नमन करता हूं'।

Source: pexels

कौन था रावण और कुंभकर्ण से भी ज्यादा खतरनाक लंका का राक्षस?