Feb 03, 2024

शव यात्रा में 'राम नाम सत्य है'क्यों कहा जाता है ?

Gunjan Sharma

हिंदू धर्म में अंतिम यात्रा के वक्त राम नाम सत्य जरूर कहा जाता है।

Source: express-archives

इसके बारे में महाभारत में युधिष्ठिर ने एक श्लोक कहा था।

Source: express-archives

प्राणी मरते हैं लेकिन शेष परिजन संपत्ति को ही चाहते हैं।

Source: freepik

जितने भी घर बना लो, जाते समय कुछ नहीं लेकर जाते।

Source: freepik

राम नाम सत्य कहने का मतलब है कि बस प्रभु ही सच है। घर संपत्ति यहीं रह जाएगी।

Source: freepik

जितना पैसा जोड़ लो, जाते समय वो यहीं रह जाता है।

Source: freepik

सोना, जेवर कुछ भी जोड़ लो, अंत में प्रभु राम का नाम ही साथ जाता है।

Source: freepik

उत्तर दिशा में रखें कोई 1 पौधा, मां लक्ष्मी करेगी हमेशा वास