May 28, 2024

क्यों खास है बड़ा मंगल? कब और कैसे शुरू हुई मनाने की परंपरा

Vivek Yadav

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। लेकिन ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है।

Source: express-archives

आज साल का पहला बड़ा मंगल है। ऐसे में आइए जानते हैं क्यों खास है बड़ा मंगल और कब-कैसे इसे मनाने की परंपरा शुरू हुई थी।

Source: express-archives

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार के दिन हनुमान जी के वृद्ध रूप की पूजा करने की परंपरा है। महाबली हनुमान जी के साथ इस दिन भगवान राम की भी पूजा करने का महत्व है।

Source: express-archives

बड़े मंगल को लेकर मान्यता है कि भगवान राम पहली बार हनुमान जी से ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही मिले थे, जिसके चलते ज्येष्ठ माह के दौरान पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है।

Source: express-archives

बड़ा मंगल का पर्व उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मान्यता है कि बुढ़वा मंगल को पर्व के रूप में माने की परंपरा यहीं से शुरू हुई थी।

Source: express-archives

इसे लेकर एक कहानी है कि करीब 400 वर्ष पहले अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के बेटे की तबीयत खराब हो गई थी। काफी इलाज के बाद भी उनकी सेहत में कुछ बदलाव नहीं हुआ।

Source: express-archives

इसके बाद नवाब मोहम्मद अली शाह की बेगम को ज्येष्ठ माह के मंगलवार को अलीगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर में दुआ मांगने की सलाह दी गई। उन्होंने जब ऐसा किया तो कुछ ही समय में उनके बेटे की तबीयत पूरी तरह से ठीक हो गई।

Source: @Naya Hanuman Mandir, Aliganj/FB

इसके बाद मोहम्मद अली ने हनुमान मंदिर की मरम्मत कराई जिसका काम ज्येष्ठ माह में पूरा हुआ। हनुमान जी को नवाब ने गुड़ और धनिया का भोग लगाया फिर उस प्रसाद को लोगों में बांट दिया। इसी के बाद से ये पर्व हर साल मनाया जाने लगा।

Source: @Naya Hanuman Mandir, Aliganj/FB

भूलकर भी इस दिशा में न रखें दवाएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर