Dec 23, 2024

कौन था रावण और कुंभकर्ण से भी ज्यादा खतरनाक लंका का राक्षस?

Vivek Yadav

प्रभु श्री राम जब लंका माता सीता को वापस लेने गए तो वहां उनका सामना एक से बढ़कर एक राक्षसों से हुआ।

Source: express-archives

लंका का सबसे ताकतवर राक्षस रावण और कुंभकर्ण को माना जाता है। लेकिन एक और राक्षस था जो इनसे भी ज्यादा शक्तिशाली था।

Source: express-archives

पौराणिक कथाओं के अनुसार लंका का सबसे ताकतवर योद्धा रावण का पुत्र मेघनाद था।

Source: chatgpt AI Photo

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार अगस्त्य मुनि ने भगवान श्रीराम को बताया था कि रामायण युद्ध का सबसे शक्तिशाली राक्षस रावण का पुत्र मेघनाद है।

Source: express-archives

मेघनाद लंका का इकलौता ऐसा योद्धा था जिसके पास ब्रह्मास्त्र, पशुपत्रास्त्र और वैष्णवास्त्र था।

Source: chatgpt AI Photo

पौराणिक कथाओं के मुताबिक, जब मेघनाद पैदा हुआ था तब उसके रोने की आवाज बिजली कड़कने जैसी थी जिसके कारण रावण ने उसका नाम मेघनाद रखा। मेघनाद का अर्थ होता है बादलों में कड़कती बिजली।

Source: express-archives

पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार दानव-देवों के बीच हुए युद्ध में इंद्र को अकेले मेघनाद ने हरा दिया था जिसके बाद उसे इंद्रजीत कहा जाने लगा। इंद्र को आजाद करने के लिए मेघनाद ने ब्रह्मा जी से सदा अमर रहने का वरदान मांगा था।

Source: express-archives

हालांकि, ब्रह्मा जी ने उसे यह वरदान देने से इनकार कर दिया था। इसके बदलने उन्होंने मेघनाद को युद्ध में कभी पराजित नहीं होने का वरदान दिया। इस दौरान ब्रह्माजी ने यह भी कहा कि उसका वध ऐसे योद्धा के हाथों ही हो सकता है जो 14 वर्षों से ना सोया हो।

Source: express-archives

युद्ध में मेघनाद को लक्ष्मण ने मारा था जो वनवास के 14 वर्षों के दौरान कभी नहीं सोए थे।

Source: express-archives

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक मान्यताओं के आधार पर हैं। jansatta.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Source: express-archives

किस्मत की धनी होती हैं शरीर पर ऐसे निशान वाली लड़कियां, बदल सकती हैं पति की किस्मत