Jan 19, 2025
प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में भारत और विदेश से तीर्थयात्री और साधु स्नान करने आ रहे हैं।
Source: @Атма Прем Гири (AtmaPrem Giri)/Insta
इस दौरान कई साधु अपने पहनावे और रहन सहन को लेकर चर्चा में रहे।
इस वक्त एक और बाबा खूब चर्चा में हैं जिन्हें लोग 'मस्कुलर बाबा' के नाम से जान रहे हैं।
अपनी शारीरिक बनावट की वजह से चर्चा में आए मस्कुलर बाबा का नाम आत्मा प्रेम गिरि महाराज है।
आत्मा प्रेम गिरि महाराज जब महाकुंभ मेले में स्नान करने पहुंचे तो उनका लुक चर्चा में छा गया।
भगवा वस्त्र पहने और गले में रुद्राक्ष की माला पहने 7 फुट लंबे मस्कुलर बाबा रूस के रहने वाले हैं।
आत्मा प्रेम गिरि महाराज पायलट बाबा के पूर्व शिष्य और जूना अखाड़ा के सदस्य हैं।
तीस साल पहले वो एक अध्यापक हुआ करते थे। हिंदू धर्म से आकर्षित होने के बाद उन्होंने अध्यात्म को ही बना जीवन बना लिया।
बिल्ली का रोना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र