Jan 28, 2024

मोती पहनने से इन राशियों का चमक सकता है भाग्य

Astro Aditya Gaur

रत्न शास्त्र के मुताबिक रत्न ग्रहों का शुभ प्रभाव बढ़ाकर व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने का कारक बनते हैं। ज्योतिष शास्त्र में प्रमुखतय 5 रत्नों का वर्णन मिलता है।

Source: freepik

यहां हम बात करने जा रहे हैं मोती रत्न के बारे में, जिसका संबंध चंद्र ग्रह से माना जाता है।

ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। रत्न विज्ञान के अनुसार जिन लोगों का चंद्रमा अशुभ या कमजोर होता है। वह लोग मोती धारण कर सकते हैं।

आइए मोती पहनने से किन राशियों की किस्मत चमक सकती है और इसे धारण करने की सही विधि क्या है।

कर्क राशि (Cancer Zodiac)

कर्क राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं। इसलिए कर्क राशि के जातक अपनी कुंडली दिखाकर मोती रत्न को धारण कर सकते हैं। मोती धारण करने से तनाव दूर होता है और मन शांत रहता है।

मीन राशि (Meen Zodiac)

मीन राशि के स्वामी गुरु ग्रह हैं और गुरु ग्रह की चंद्रमा के साथ मित्रता है। इसलिए मीन राशि के लोग भी मोती रत्न धारण कर सकते हैं। मोती धारण करने से करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है।

चंद्रमा की महादशा में धारण करें मोती

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जिन लोगों पर चंद्रमा की महादशा चल रही हो और चंद्रमा कुंडील में शुभ स्थित हो तो मोती धारण किया जा सकता है।

इस विधि से धारण करें मोती

मोती को कम से कम सवा 8 से सवा 9 रत्ती का खरीदना चाहिए। वहीं मोती को चांदी के धातु में जड़वाकर अंगूठी या पैंडल बनवाकर गले में धारण कर सकते हैं।

Source: freepik

वहीं मोती को हाथ की सबसे छोटी उंगली और सोमवार के दिन पहनना चाहिए। वहीं अंगूठी को धारण करने से पहले उसे गंगाजल और गाय के कच्चे दूध से शुद्ध कर लें।

500 साल बाद बना केदार राजयोग, इन राशियों का चमकेगा करियर और कारोबार