भूलकर भी इस दिशा में न रखें दवाएं, सेहत पर पड़ेगा बुरा असर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज से सकारात्मक या फिर नकारात्मक उर्जा निकलती है, जिसका असर तरक्की से लेकर स्वास्थ्य पर पड़ता है

आमतौर पर घर पर कोई भी चीज कहीं पर भी रख देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चीजें वास्तु दोष उत्पन्न करने के साथ परेशानी का कारण बन सकती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्सर दवाओं को हम किसी भी दिशा में रख देते हैं। ऐसे में कई बार नकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है, जो स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है।

आइए जानते हैं घर में किस जगह रखें और किस जगह न रखें दवाएं।

इस दिशा में रखें दवाएं

वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में दवाओं को रखना अच्छा होगा।

इस दिशा में न रखें दवाएं

वास्तु के हिसाब से कभी भी दक्षिण या फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें। इससे छोटी-छोटी बीमारियां आपकी पीछा नहीं छोड़ती है।

दक्षिण-पूर्व दिशा में

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिशा में भी दवाएं नहीं रखनी चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। इसके साथ ही उस बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।

किचन में रख सकते हैं दवा?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में भी कभी भी दवाएं नहीं रखनी चाहिए। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।