Feb 03, 2025
देवी चित्रलेखा जी देश की मशहूर कथावाचिका में से एक हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी फेमस हैं। उनका आए दिन कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है।
Source: @Devi Chitralekhaji/FB
एक वीडियो में उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण एक बार अर्जुन के चरण दबा रहे थे। आइए जानते हैं ऐसा उन्होंने क्यों किया?
Source: @Devi Chitralekhaji/FB
वो कहती हैं कि भगवान श्रीकृष्ण उनकी मदद करते हैं जिन्होंने अपने आपको पूरी तरह से उनके लिए समर्पित कर दिया है।
Source: @Devi Chitralekhaji/FB
आगे वो बताती हैं एक दिन महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन जब लड़कर आने के बाद रात में थककर अपने कक्ष में सो रहे होते हैं तो भगवान कृष्ण उनके कमरे में आते हैं और उनके चरणों की ओर बैठ तक अर्जुन के पैर दबाने लगते हैं।
Source: express-archives
ये देख द्रौपदी को आश्चर्य होता है तो वो उनसे कहती हैं प्रभु आप ये अनर्थ क्यों कर रहे हैं। अर्जुन तो सोए हुए हैं इन्हें पता भी नहीं है। इनके माथे पर तो आप पाप चढ़ा रहे हैं।
Source: express-archives
देवी चित्रलेखा बताती हैं कि तब श्रीकृष्ण द्रौपदी का हाथ पकड़ कर अर्जुन के मुख के पास ले जाते हैं और कान लगाने को कहते हैं। जब वो कान लगाती हैं तो सोते-सोते भी अर्जुन श्रीकृष्ण का नाम लेते हैं।
Source: @Devi Chitralekhaji/FB
इसपर श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो सोते हुए भी मेरा नाम ले रहा हो उसके चरण दबाना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है। उसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं।
Source: @Devi Chitralekhaji/FB
वो बताती हैं कि गीता में भगवान कृष्ण कहते हैं जो मेरे प्रति समर्पित है मैं उसका हर दुख हर लेता हूं।
Source: express-archives
रास्ते में गिलहरी दिखना शुभ होता है या अशुभ?