Jul 24, 2025

8 या 9 अगस्त, कब है रक्षाबंधन? जानें सही तिथि और मुहूर्त

Shivani Singh

देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई में राखी बांधती है।

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।

इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर बहनें किस दिन राखी बांधें।

कब है रक्षाबंधन?

श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।

राखी बांधने का मुहूर्त

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

रक्षाबंधन 2025 भद्रा काल

इस साल रक्षाबंधन में भद्रा का साया नहीं रहेगा। बता दें कि भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।

रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग- 9 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक

रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक और सौभाग्य योग सुबह 4 बजकर 8 मिनट से पूरे दिन रहने वाला है।

18 साल बाद बनेगी केतु और शुक्र ग्रह की युति, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत