देशभर में रक्षाबंधन का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाईयों की कलाई में राखी बांधती है।
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक राखी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है।
इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर बहनें किस दिन राखी बांधें।
श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। ऐसे में रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 35 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।
इस साल रक्षाबंधन में भद्रा का साया नहीं रहेगा। बता दें कि भद्रा 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग- 9 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक
रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक और सौभाग्य योग सुबह 4 बजकर 8 मिनट से पूरे दिन रहने वाला है।