May 05, 2024

धनवान लोगों के हाथ में होती है ऐसी धन रेखा, बनते हैं अकूत धन- संपत्ति के मालिक

Astro Aditya Gaur

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार किसी भी व्यक्ति के हाथ की रेखाओं का विश्लेषण करके व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य का पता किया जा सकता है।

Source: freepik

वहीं हाथ के पर्वतों और रेखाओं को देखकर व्यक्ति के करियर, वैवाहिक जीवन और आर्थिक स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Source: freepik

वहीं यहां हम बात करने जा रहे हैं हाथ में धन रेखा के बारे में, जो अगर हाथ में स्पष्ट हो तो व्यक्ति अकूत धन- संपत्ति का मालिक बनता है। आइए जानते हैं इस रेखा के बारे में…

कई सोर्स से कमाते हैं धन

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा, भाग्य रेखा, मस्तिष्क रेखा या फिर हृदय रेखा, भाग्य रेखा और मस्तिष्क रेखा से मिलकर त्रिकोण चिह्न का निर्माण हो रहा हो तो इससे धन रेखा बनती हैं । ऐसे लोग कई स्रोतों से धन कमाते हैं।

ऐसे लोग प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार रिंग फिंगर के निचले हिस्से को सूर्य पर्वत कहा जाता है। इस पर बनी रेखा अगर सीधी होती है तो माना जाता है कि लोगों को सरकारी जॉब मिलने की प्रबल संभावनाएं होती हैं।

ये लोग प्रशासनिक पोस्ट लेने वाले होते हैं। साथ ही ऐसे लोग समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा पाते हैं। साथ ही ये लोग बेहद लोकप्रिय होते हैं।

ऐसे लोगों की शादी बाद चमकती है किस्मत

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिनकी हथेली में मस्तिष्क रेखा, जीवन रेखा और भाग्य रेखा साथ मिलकर M की आकृति बनती है।

Source: freepik

ऐसे लोगों का विवाह के बाद किस्मत चमकती है। मान्यता है कि ऐसे लोग 30 से 55 साल की उम्र में बेशुमार धन-अर्जित करते हैं।

ऐसे लोग बनते हैं बड़े व्यापारी

यदि सूर्य रेखा से अन्य रेखाएं निकलकर अंगुली की ओर बढ़ रही हैं तो इससे व्यापार में सफलता मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है। ऐसे लोग व्यापार में अच्छा धन कमाते हैं। ये लोग लग्जीरियस लाइफ जीना पसंद करते हैं। साथ ही ये लोग खर्चीले स्वभाव के होते हैं।

बुध ग्रह करेंगे अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन