Feb 11, 2025

Magh Purnima पर किन चीजों का करना चाहिए दान, चंद्र दोष हो सकता है दूर

Vivek Yadav

महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के दिन स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

इस दिन स्नान का बेहद ही खास महत्व होता है। इसके साथ ही कुछ चीजों के दान की भी मान्यता है।

माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है।

दूध का दान

माघ पूर्णिमा के दिन दूध का दान करने का खास महत्व है। मान्यताओं के अनुसार, इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती और चंद्र दोष से छुटकारा मिलता है और साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

चावल

वहीं, माघ पूर्णिमा के दिन गरीबों और जरूरमदों को चावल भी दान किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से रुके हुए काम जल्द पूरे हो जाते हैं।

चांदी

माध पूर्णिमा के दिन धन लाभ के लिए चांदी का दान करने की मान्यता है।

श्रृंगार

वहीं, सुहागिन महिलाओं को माघ पूर्णिमा के दिन श्रृंगार का सामान दान करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है।

बता दें कि, इस बार माघ पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को है।

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा पर स्नान का क्या है महत्व?