क्या होता है एंजेल नंबर 11:11, क्यों इसे देखकर मांगी जाती है विश?

आपने अक्सर कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो घड़ी में 11:11 दिखते ही यानी 11 बजकर 11 मिनट दिखते ही अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और दबी आवाज में कोई विश मांगने लगते हैं।

वहीं, कुछ लोग अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट का नंबर 1111 लिखवाते हैं। लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

दरअसल, न्यूमरोलॉजी में इस नंबर को बेहद शुभ माना जाता है। वहीं, 11 के दो बार रिपीट होने के चलते इसे एंजेल नंबर भी कहा जाता है।

अंकज्योतिष के मुताबिक, एंजेल नंबर 1111 सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस अंक का मतलब जीवन की समृद्धि से है।

वहीं, अगर आपको ये नंबर बार-बार नजर आता है, तो माना जाता है कि ऐसा होने पर आपके जीवन में कुछ शुभ होने वाला है।

अंकज्योतिष के मुताबिक, अगर आप बार-बार अचानक किसी घड़ी, गाड़ी की नंबर प्लेट, किसी के घर या दुकान की प्लेट पर या किसी बिल पर 1111 अंक को देखते हैं, तो ये ईश्वर के संदेश की तरह होता है। केवल देखने भर से ये नम्बर्स व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। यह बताता है कि जीवन में सुख और समृद्धि की बढ़ोतरी होगी।

इतना ही नहीं, माना जाता है कि कहीं 1111 नंबर दिखने पर उस समय ईश्वर को याद कर सच्चे मन से मांगी गई कोई भी इच्छा पूरी हो सकती है। यही वजह है कि लोग इस नंबर के नजर आते ही प्रार्थना करने लगते हैं।