ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जून माह का पहला सप्ताह काफी खास होने वाला है।
वृषभ राशि में गुरु के अलावा शुक्र, सूर्य और बुध ग्रह विराजमान है। ऐसे में कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है।इसके साथ ही राहु मीन में, केतु कन्या में, शनि कुंभ राशि में विराजमान है।
इस सप्ताह इतने सारे राजयोग बनने से इन 7 राशियों को खूब लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं पंडित जगन्नाथ गुरुजी से
मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही करियर में वृद्धि होगी। परिवार के साथ खुशनुमा वक्त बीतेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
इस राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह काफी अच्छा जाने वाला है। आय में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही जीवन में कुछ नया करने को मिल सकता है।
इस राशि के जातकों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। व्यापारियों को भी खूब लाभ मिलने वाला है। अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होगा।
इस राशि के जातकों को उनकी मेहनत और काम की प्रशंसा मिलेगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को लाभ मिल सकता है।
इस राशि के जातकों को पुराने, अटके काम पूरे होंगे। कोई बड़ा प्रोजेक्ट या डील मिल सकती है। करियर में प्रगति होगी।
कुंभ राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आएगी। नकारात्मक प्रभाव से छुटकारा मिलेगा।
इस राशि के जातक अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।