Dec 26, 2023 Priya Sinha

(Source: Freepik)

पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन पहने नई चूड़ियां, जानिए मान्यता

(Source: Freepik)

हिंदू धर्म में महिलाओं का चूड़ियां पहनना बहुत शुभ माना जाता है।

(Source: Pexel)

चूड़ियों को बुध और चंद्रमा का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे पहनने से स्वास्थ्य में सुधार होता है और मानसिक स्थिति मजबूत होती है।

(Source: Freepik)

चलिए बताते हैं सुहागिन महिलाओं को किस दिन चूड़ियां पहननी चाहिए ताकि उनके पति की उम्र लंबी हो।

(Source: Freepik)

ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार और रविवार के दिन चूड़ियां पहनना बहुत शुभ माना जाता है।

(Source: Pexel)

ध्यान रहें कि मंगलवार और शनिवार के दिन महिलाओं को चूड़ियां ना तो खरीदनी चाहिए और ना ही पहनना चाहिए क्योंकि ये अशुभ माना जाता है।

(Source: Freepik)

अगर आप मंगलवार और शनिवार को चूड़ियां पहनती हैं तो सबसे पहले इन्हें माता तुलसी को समर्पित करें और फिर इन्हें हाथ में पहने।

(Source: Freepik)

एक और बात का ख्याल रखें कि सुहागिन महिलाओं को अपने हाथों में 21 चुड़ियां पहननी चाहिए। वहीं, नई दुल्हन को अपने हाथ में करीब 40 दिन तक चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए।

(Source: Freepik)

विवाहित महिलाएं भूल से भी काले और गहरे रंग की चूड़ियां हाथों में ना पहनें क्योंकि ये रंग शुभ नहीं माने जाते हैं।