Jun 05, 2024

वट सावित्री व्रत पर करें ये उपाय, जल्द विवाह के साथ होगी सुख-समृद्धि की प्राप्ति

Shivani Singh

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को वट सावित्री का व्रत रखा जाता है। इस साल 6 जून, गुरुवार को पड़ रहा है।

Source: freepik

इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और संतान प्राप्ति की कामना करते हुए व्रत रखती हैं।

Source: freepik

वट सावित्री व्रत पर शनि जयंती भी पड़ रही है। ऐसे में इस दिन पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

Source: freepik

आइए जानते हैं वट सावित्री व्रत पर कौन से उपाय करने से सुख-समृद्धि, धन-संपदा की प्राप्ति हो सकती है।

Source: freepik

करें इन चीजों का दान

वट सावित्री व्रत के दिन गरीब या जरूरतमंद को चावल, गुड़ और दूध आदि का दान करें।

Source: freepik

खिलाएं दाना

वट सावित्री व्रत के दिन पशु-पक्षियों को दाना खिलाएं।  इसके साथ ही उनके लिए  जल रखें। इससे जीवन में खुशियां आएगी।

Source: pixabay

पीपल की परिक्रमा करें

इस दिन पीपल के पेड़ पर दूध चढ़ाकर परिक्रमा करें। इसके साथ ही तेल का एक दीपक पश्चिम की ओर लगाएं।

Source: pexels

छाया दान करें

इस दिन शनि जयंती भी है। इसलिए इस दिन एक कांसे के कटोरे पर सरसों का तेल और सिक्का डाल दें। इसके बाद इसमें अपना चेहरा दिखाकर दान कर दें।

Source: jansatta

शीघ्र विवाह के लिए

अविवाहित लड़किया वट सावित्री व्रत के दिन वट वृक्ष की पूजा करें। इसके बाद परिक्रमा करें। इससे लाभ मिलेगा।

Source: freepik

शिव-पार्वती जी की पूजा

वट सावित्री व्रत के दिन विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही शिव जी को 3 जटा वाला नारियल अर्पित करें। इसके साथ ही 'ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा' मंत्र को बोले।  ऐसे करने से आपका जल्द विवाह हो जाएगा।

Source: freepik

ऐसे लोग बनते हैं फेमस अभिनेता और साहित्यकार, जीवन में खूब कमाते हैं नाम और पैसा