Jun 06, 2024

वट सावित्री व्रत पर बिल्कुल भी न करें ये गलतियां, नहीं मिलता पूजा का पूर्ण फल

Shivani Singh

ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि को वट सावित्री व्रत रखा जाता है।

Source: jansatta

आज सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं।

Source: jansatta

मान्यता है कि इसी दिन सावित्री ने अपने पति सत्यवान के प्राणों को यमराज से वापस लेकर आई थीं। इसी के कारण वट सावित्री व्रत रखते हैं।

Source: jansatta

आज के दिन वट वृक्ष की पूजा करने के साथ-साथ कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

Source: jansatta

आइए जानते हैं वट सावित्री व्रत के दौरान क्या करें और क्या नहीं।

Source: jansatta

न पहनें इस रंग के वस्त्र

वट सावित्री व्रत रखने वाली सुहागिन महिलाएं नीले, काले या सफेद रंग के वस्त्र बिल्कुल भी न पहनें।

Source: jansatta

न करें पार्टनर से लड़ाई

आज के दिन जीवनसाथी से बिल्कुल भी किसी भी तरह का वाद-विवाद करने से बचें।

Source: jansatta

न कटवाएं बाल

आज महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि बालों को न कटवाएं।

Source: jansatta

ना करें तामसिक भोजन

आज मांस-मदिरा, तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल न करें। शुद्ध सात्विक भोजन करें।

Source: jansatta

सुनें कथा

वट सावित्री व्रत की कथा पूरी सुनने के बाद ही उठना चाहिए। कभी भी बीच में छोड़कर नहीं जाएं।

Source: jansatta

परिक्रमा करते समय ध्यान रखें

वट वृक्ष की पूजा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी को आपका पैर न छुएं। इससे पका व्रत खंडित हो सकती है।

Source: jansatta

शनि जयंती पर करें ये उपाय शनि दोष, साढ़े साती के दुष्प्रभाव होंगे कम