वट सावित्री पूर्णिमा पर करें ये उपाय, अपार धन-संपदा और सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है।

इस बार 21 जून को ये व्रत रखा जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं बरदग के वृक्ष की पूजा अर्चना करती है।

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा तक निर्जला व्रत रखकर पूजा अर्चना करती हैं।

इस दिन वट वृक्ष की पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

आइए जानते हैं  वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत रखने के साथ कौन से ज्योतिषीय उपाय करना होगा लाभकारी।

व्यापार में लाभ के लिए

बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ के लिए इस दिन एक लोटे में जल में थोड़ा सा कच्चा दूध और एक बताशा डालकर पीपल के पेड़ में अर्पित करें।

आर्थिक लाभ के लिए

पैसों की तंगी से परेशान है, तो वट सावित्री व्रत के दिन एक लाल कपड़े में 11 कौड़ी में हल्दी लगाकर बांध दें। इसे मां लक्ष्मी को चढ़ाकर पूजा कर लें। इसके बाद पैसों वाले स्थान में रख दें।

सुख-समृद्धि के लिए

वट सावित्री पूर्णिमा व्रत के दिन बरदग में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। इसलिए पूजा करने के बाद परिक्रमा अवश्य करें। इससे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा।

कर्ज से निजात पाने के लिए

कर्ज से निजात पाना चाहते हैं, तो वट सावित्री व्रत से अगले 11 दिन शाम को समय बरगद के पेड़ के नीचे आटा से बना चौमुखा दीपक बनाकर घी डालकर जलाएं।