Jun 20, 2024

वट सावित्री पूर्णिमा पर करें ये उपाय, अपार धन-संपदा और सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

Shivani Singh

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा के दिन वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है।

Source: jansatta

इस बार 21 जून को ये व्रत रखा जा रहा है। इस दिन सुहागिन महिलाएं बरदग के वृक्ष की पूजा अर्चना करती है।

Source: jansatta

शास्त्रों के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूजा तक निर्जला व्रत रखकर पूजा अर्चना करती हैं।

Source: jansatta

इस दिन वट वृक्ष की पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

Source: jansatta

आइए जानते हैं  वट सावित्री पूर्णिमा का व्रत रखने के साथ कौन से ज्योतिषीय उपाय करना होगा लाभकारी।

Source: jansatta

व्यापार में लाभ के लिए

बिजनेस में अपार सफलता के साथ धन लाभ के लिए इस दिन एक लोटे में जल में थोड़ा सा कच्चा दूध और एक बताशा डालकर पीपल के पेड़ में अर्पित करें।

Source: jansatta

आर्थिक लाभ के लिए

पैसों की तंगी से परेशान है, तो वट सावित्री व्रत के दिन एक लाल कपड़े में 11 कौड़ी में हल्दी लगाकर बांध दें। इसे मां लक्ष्मी को चढ़ाकर पूजा कर लें। इसके बाद पैसों वाले स्थान में रख दें।

Source: jansatta

सुख-समृद्धि के लिए

वट सावित्री पूर्णिमा व्रत के दिन बरदग में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। इसलिए पूजा करने के बाद परिक्रमा अवश्य करें। इससे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा।

Source: jansatta

कर्ज से निजात पाने के लिए

कर्ज से निजात पाना चाहते हैं, तो वट सावित्री व्रत से अगले 11 दिन शाम को समय बरगद के पेड़ के नीचे आटा से बना चौमुखा दीपक बनाकर घी डालकर जलाएं। 

Source: jansatta

गुड़ का एक टुकड़ा चमका सकता है किस्मत, बस करें ये ज्योतिषीय उपाय