हिंदू धर्म में धन-ऐश्वर्य की देवी मां लक्ष्मी को माना जाता है।
माना जाता है कि जिस घर में माता लक्ष्मी की पूजा विधिवत तरीके से की जाती है। वहां पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है।
ऐसे में घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति या फिर तस्वीर रखते हैं। लेकिन कई बार कुछ नियमों को अनदेखा कर देते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है।
आइए जानते हैं घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखते समय किन बातों का रखें ख्याल।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी का मुख उत्तर दिशा की ओर होना सबसे अच्छा माना जाता है।
मां लक्ष्मी की कभी भी खड़ी मुद्रा वाली तस्वीर न रखें, क्योंकि मां लक्ष्मी को चंचल माना जाता है। ऐसे में वह आपके घर में कभी नहीं रुकेगी।
मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर बिल्कुल भी न रखें, जिसमें उल्लू भी बना हो। ऐसी तस्वीर रखने से धन हानि होती है।
मां लक्ष्मी की घर पर ऐसी तस्वीर रखें जिसमें वह कमल पर विराजित हो। ऐसी तस्वीर रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
किसी भी देवी-देवता की तरह मां लक्ष्मी की भी एक से अधिक तस्वीर या मूर्ति न रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर-पूर्व दिशा में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर रखना सबसे शुभ माना जाता है।