Apr 26, 2024

घर के इस दिशा में रखें अजवाइन, दूर होगी आर्थिक तंगी

Archana Keshri

ज्योतिष शास्त्र में अनेक उपाय बताए गए हैं जो ग्रहों की शुभ स्थिति प्राप्त कर, जीवन में सुख-समृद्धि लाने में सहायक होते हैं। इन्हीं उपायों में से एक है अजवाइन का प्रयोग।

Source: freepik

किचन में अजवाइन का इस्तेमाल खासतौर पर पकवानों को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है।

Source: freepik

वहीं, ज्योतिष शास्त्र में अजवाइन का संबंध शनि ग्रह से है। शनिदेव को न्याय, कर्म और अनुशासन का ग्रह माना जाता है। अजवाइन राहु ग्रह को भी शांत करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

Source: freepik

अजवाइन

अजवाइन में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बॉडी के किसी भी हिस्से में दर्द और सूजन को कम करने में असरदार हैं। इसके अलावा अजवाइन में ओमेगा 3 फैटी एसिड भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो बढ़े हुए यूरिक एसिड के लेवल को नियंत्रण में रखने में मददगार माना जाता है।

Source: freepik

शास्त्रों के अनुसार अजवाइन की पोटली पूर्व या उत्तर दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आ सकती हैं।

Source: freepik

बता दें, पूर्व दिशा सूर्य के साथ-साथ ज्ञान, शिक्षा और बुद्धि प्राप्ति के लिए भी लाभकारी मानी जाती है। वहीं उत्तर दिशा को भगवान कुबेर की दिशा माना जाता है। इसलिए इन दोनों दिशाओं में अजवाइन की पोटली रखने से लाभ हो सकता है।

Source: freepik

अजवाइन

इन सब से अलग अजवाइन का सेवन भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए एक या दो चम्मच अजवाइन को रात भर पानी में भिगो दें। अगली सुबह छानकर इसका सेवन करें।

Source: freepik

अजवाइन

अजवाइन में थाइमोल मौजूद होता है, जो गैस्ट्रिक जूस के स्राव को उत्तेजित करता है और पाचन में मदद करते हैं। इसके अलावा अजवाइन के बीजों में कार्मिनेटिव गुण भी होते हैं, जिससे गैस और इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद मिलती है।

Source: freepik

ऐसी रेखाओं और चिह्न वाली महिलाएं पति और ससुराल के लिए होती हैं बहुत भाग्यशाली