हर व्यक्ति पैसा कमाने का सपना देखता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि पैसा कमाना या बचाना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कोई समस्या है तो आप वास्तु शास्त्र की मदद ले सकते हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर या दुकान पर तिजोरी या गल्ला हमेशा सही स्थान पर रखना आवश्यक होता है। इसे रखते समय ध्यान रखें की वह कभी भी मुख्य द्वार के पास या ठीक सामने नहीं होना चाहिए।
तिजोरी या गल्ले को ऐसी जगह रखना चाहिए कि वहां से बाथरूम, शौचालय, स्टोर रूम, मुख्य द्वार, पूजा घर, सीढ़ियां आदि स्थान दिखाई ना देते हो।
इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि यह दरवाजे के पीछे या खिड़की के नीचे न हो। वहीं, ज्यादातर लोग पैसे रखने का स्थान कोने में रखते हैं लेकिन तिजोरी का स्थान कभी भी कमरे के कोने से सटा हुआ नहीं होना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में भगवान कुबेर का वास होता है। इसलिए उत्तर दिशा में तिजोरी खोलने से धन में वृद्धि होती है। इसके लिए तिजोरी या अलमारी को दक्षिणी दीवार से सटाकर रखें।
इसके अलावा आप तिजोरी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं, जिसका मुंह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर खुले। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि तिजोरी या अलमारी का मुंह कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए।
वास्तु में भगवान इंद्र को प्रगति और ऊर्जा का देवता माना जाता है। इनका निवास पूर्व दिशा में होता है। पूर्व दिशा में तिजोरी रखने से इंद्र के समान धन और समृद्धि मिलती है। इसके लिए तिजोरी को पश्चिमी दीवार से सटाकर रखें, ताकि उसका मुख पूर्व दिशा में खुल सके।
ध्यान रहे तिजोरी का मुंह पश्चिम दिशा की तरफ न खुले। इस दिशा में खुलने वाली तिजोरी अच्छी नहीं मानी जाती है। वास्तु के अनुसार, इस दिशा में तिजोरी खुलने से घर में बीमारियों के इलाज पर बहुत अधिक खर्च होता है और आर्थिक तंगी बनी रहती है।