अपनी जेब में रखें किचन की ये एक चीज, नहीं होगी कभी पैसों की किल्लत

हिन्दू धर्म में हल्दी को बहुत अधिक पवित्र माना गया है। यही वजह है कि कोई भी पूजा-पाठ बिना हल्दी के संपन्न नहीं होती। हल्दी का उपयोग सदियों से धार्मिक अनुष्ठानों, आयुर्वेदिक उपचार और घरेलू उपचारों में किया जाता रहा है।

मसाले के रूप में उपयोग की जाने वाली हल्दी का ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स या जेब में हल्दी की एक गांठ रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है।

पर्स या जेब में हल्दी की गांठ रखने से बृहस्पति से संबंधित दोष दूर होंगे। हल्दी की गांठ का उपयोग करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिल जाती है।

जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु की स्थिति ठीक नहीं है उन्हें अपनी जेब में हल्दी की गांठ रखनी चाहिए। इसे अपनी जेब में रखने से आपको राहु-केतु से राहत मिल सकती है।

पर्स में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और कभी भी पर्स में पैसे की कमी नहीं होती है।

अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है और वापस नहीं मिल रहा है तो अपनी जेब में हल्दी की गांठ रखें। ऐसा करने से आपका पैसा जल्द ही वापस मिल सकता है।

वहीं, अगर आप बुरे सपनों से परेशान हैं तो हल्दी की एक गांठ पर मौली बांध कर उसे अपने सिरहाने रख कर सोएं। ऐसा करने से बुरे सपने आना बंद हो जाते हैं।

कैसे करें ये उपाय

जेब में हल्दी की गांठ को रखने के लिए हल्दी की गांठ को पहले एक लाल या पीले कपड़े में बांध लें फिर इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करके विधिवत पूजा कर लें। फिर इसे अपनी पर्स या जेब में रख लें।