Apr 23, 2024

घर में खाली गमला रखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Archana Keshri

घरों को सजाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। घर को सजाने के लिए लोग पौधों का भी इस्तेमाल करते हैं। वास्तु के अनुसार घर में पौधे रखना बहुत शुभ माना जाता है।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाली गमले भी शुभ होते हैं। घर में खाली गमला रखने से भी व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। चलिए जानते हैं खाली गमले से जुड़े वास्तु के नियमों के बारे में।

Source: pexels

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि अगर आपका घर या कोई मकान दक्षिण दिशा में है, जो वास्तु के अनुसार सही नहीं है तो आपको वहां कोई खाली बर्तन या खाली गमला रखना चाहिए।

Source: pexels

ऐसा माना जाता है कि खाली गमला घर में विपत्तियों को आने से रोकता है और घर को बुरी नजर और नकारात्मकता से बचाता है। वहीं घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से राहु के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं।

Source: pexels

घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से यमराज का प्रभाव नहीं पड़ता है और अकाल मृत्यु की संभावना नहीं रहती। घर की उन्नति में बाधक दोषों से मुक्ति मिलती है।

Source: pexels

खाली गमला रखने का लाभ एक यह भी है कि अगर घर पर कोई मुसीबत आने वाली हो तो वह मुसीबत खाली गमले के ऊपर चली जाती है और गमला चटक जाता है। ऐसा होने पर इसे तुरंत बदल देना चाहिए।

Source: pexels

खाली गमला घर में धन और समृद्धि लाने में भी मदद करता है। यह परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ रिश्तों को बेहतर बनाने में भी मदद करता है।

Source: pexels

घर में खाली गमला रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें मिट्टी तो हो, लेकिन उसमें कोई पौधा नहीं लगाना चाहिए। गमला साफ ​​और सुंदर होना चाहिए। इसे नियमित रूप से साफ करते रहना चाहिए।

Source: pexels

हनुमान जी ने समुद्र में फेंक दी थी अपनी लिखी रामायण, जानिए क्या थी वजह