Mar 14, 2024
वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व है। इसी के कारण वास्तु में हर एक चीज के लिए दिशा निर्धारित की गई है।
Source: @saathiyainteriors/insta
वास्तु के अनुसार घर में मौजूद हर एक चीज से सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। इसका असर हर सदस्य पर पड़ता है।
Source: @official.interiorwala/inst
घर के निर्माण करते समय वास्तु के नियमों का जरूर पालन करते हैं। लेकिन बात जब पूजा घर की आती हैं, तो कहीं भी बना देते हैं।
Source: @sk__interiordesign_11/insta
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर को सही दिशा और जगह पर बनाना बेहद जरूरी है। इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है।
Source: unsplash
आइए जानते हैं किन जगहों पर नहीं बनवाना चाहिए पूजा घर।
Source: @official.interiorwala/insta
कभी भी पूजा घर सीढ़ियों के नीचे नहीं बनाना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। इससे घर में अशांति बनी रहती है।
Source: freepik
वास्तु के हिसाब से बाथरूम के बगल यानी उसकी दीवार पर भी कभी पूजा घर नहीं बनाना चाहिए। इससे धन हानि के साथ सदस्यों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
Source: freepik
कभी भी पूजा घर बेडरूम में नहीं बनाना चाहिए। अगर बनाना जरूरी है, तो उत्तर-पूर्व दिशा में बनवा सकते हैं।
Source: freepik
कभी भी पूजा घर मुख्य द्वार के सामने नहीं बनवाना चाहिए। इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
Source: freepik
30 साल बाद कुंभ में बना त्रिग्रही योग, इन राशियों का चमकेगा करियर और कारोबार