Jun 07, 2024
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन में रखी हर एक चीज के साथ-साथ कुछ कार्य करते समय कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
Source: freepik
वास्तु शास्त्र में रोटी बनाते समय कुछ नियमों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए।
Source: freepik
इन नियमों का पालन नहीं करने से व्यक्ति के जीवन में दुख-दर्द, धन हानि के साथ सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
Source: freepik
आइए जानते हैं रोटी बनाते समय किन वास्तु नियमों का रखें ख्याल
Source: freepik
कभी भी थाली में एक साथ 3 रोटी, पराठा, पूड़ी आदि नहीं रखना चाहिए। विषम अंक होने के कारण इसे शुभ नहीं माना जाता है।
Source: freepik
मान्यता है कि थाली में 3 रोटी उस व्यक्ति को रख जाती है जिसकी मृत्यु हो जाती है और त्रयोदशी संस्कार से पहले उनके नाम की थाली लगाई जाती है।
Source: freepik
वास्तु के हिसाब से कभी भी रोटी गिनकर नहीं बनाना चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है।
Source: freepik
कभी भी किसी भी व्यक्ति से ये नहीं पूछना चाहिए कि वह कितनी रोटी खाएंगे। रोटी का संबंध सूर्य ग्रह से है। ऐसा करने से सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं।
Source: freepik
कभी भी बासी रोटी नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसका संबंध राहु से होता है। इससे घर में गृह क्लेश बनी रहती है। वहीं आटा का संबंध मंगल से है।
Source: freepik
निर्जला एकादशी पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, धन-संपदा की होगी प्राप्ति