Feb 03, 2024

उत्तर दिशा में रखें कोई 1 पौधा, मां लक्ष्मी करेगी हमेशा वास

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर माने जाते हैं। ऐसे में इस दिशा को धन कौ आकर्षित करने वाली माना जाता है।

Source: unsplash

ऐसे में इस दिशा में कुछ चीजों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है।

Source: unsplash

अगर घर की बालकनी उत्तर दिशा में है, तो वह सोने में सुहागा की तरह है।

Source: unsplash

वास्तु शास्त्र के अनुसार आप चाहे तो इस दिशा में कुछ पौधे रख सकते हैं। इससे धन वृद्धि होगी।

Source: unsplash

आइए जानते हैं वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा में कौन से पौधे लगाने से मां लक्ष्मी और कुबेर जी अति प्रसन्न होते हैं।

Source: unsplash

बांस का पौधा

वास्तु में इस पौधे को गुडलक के रूप में देखा जाता है। इसे उत्तर दिशा में रखने से सुख-समृद्धि आती है।

Source: unsplash

केले का पौधा

उत्तर दिशा में इस पौधे को रखने और नियमित रूप से पूजा करने से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

Source: unsplash

तुलसी का पौधा

मां लक्ष्मी का स्वरूप तुलसी के पौधे को भी उत्तर दिशा में रखने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Source: unsplash

मनी प्लांट

चुंबक की तरह धन आकर्षित करने वाले इस पौधे को उत्तर दिशा में रखें। ऐसे घर के हर सदस्य के लिए गुड लक चार्म होगा।

Source: freepik

महाभारत नहीं बल्कि इस महाकाव्य का असली नाम था ये