Jan 30, 2024

उत्तरमुखी घर हैं तो अपनाएं ये वास्तु नियम, मिलेगी सुख- समृद्धि

Shivani Singh

बता दें कि उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर जी है। इसलिए घर-समृद्धि को आकर्षित करने वाली ये दिशा शुभ मानी जाती है।

Source: pixabay

उत्तरमुखी घर होना काफी शुभ माना जाता है, लेकिन इन वास्तु नियमों का जरूर ध्यान रखें।

Source: pixabay

हर कोने का रखें ख्याल

उत्तरमुखी घर के हर एक कोने का ख्याल रखना बेहद जरूरा है। क्योंकि इससे आपकी समृद्धि पर असर पड़ता है।

Source: pixabay

मुख्य द्वार में रखें ये चीजें

उत्तरमुखी घर के मुख्य द्वार में विभिन्न रंगों के पौधे रखें। इसके साथ ही स्वास्तिक, ऊं का चिन्ह के साथ मां लक्ष्मी के चरण लगाएं।

Source: pixabay

लिविंग रूम

उत्तरमुखी घर में लिविंग रूम के लिए उत्तर-पश्चिम या फिर उत्तर-पूर्व दिशा चुनना चाहिए।

Source: pixabay

पूजा घर

उत्तरमुखी घर में पूजा कक्ष हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है।

Source: unsplash

मंदिर में मूर्ति की दिशा

मंदिर में आप मूर्ति पश्चिम दिशा में रख सकते हैं, जिससे उनका मुख पूर्व दिशा की ओर होगा।

Source: unsplash

किचन की दिशा

उत्तरमुखी घर में किचन को दक्षिण-पूर्व दिशा में होना चाहिए, क्योंकि ये अग्नि को नियंत्रित करता है।

Source: pixabay

बेडरूम की दिशा

उत्तरमुखी घर में बेडरूम दक्षिण-पश्चिम, उत्तर या फिर पूर्व दिशा में होना चाहिए।

Source: pixabay

बच्चों का बेडरूम

उत्तरमुखी घर में बच्चों का बेडरूम पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इसके साथ ही गेस्ट रूम उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

Source: pixabay

सपने में इन 5 चीजों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ फलदायी