Feb 21, 2024

किचन से संबंधित बिल्कुल न करें ये गलतियां, दरिद्रता नहीं छोड़ेगी साथ

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मौजूद किचन सबसे जरूरी भाग माना जाता है।

Source: unsplash

किचन में बना खाना उस घर में रहने वाले सदस्यों के स्वास्थ्य से लेकर सुख-समृद्धि पर असर डालते हैं।

Source: unsplash

लेकिन कई बार वास्तु संबंधित कुछ नियमों का अनदेखा कर देते हैं जिसके कारण नकारात्मक ऊर्जा साथ नहीं छोड़ती है।

Source: unsplash

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी नियमों के बारे में बताया गया है जिनका जरूर पालन करना चाहिए।

Source: unsplash

खाली जार छोड़ना

वास्तु के अनुसार कभी भी खाली जार, डिब्बे को नहीं छोड़ना चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।

Source: unsplash

खराब उपकरण

कई बार किचन में कई तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण खराब पड़े रहते हैं। ऐसे में समृद्धि पर बुरा असर पड़ता है। इन्हें सही करा लें या फिर किचन से हटा दें।

Source: unsplash

खराब खाना

कई बार एक्सपायर हो चुकी चीजों को भी रखे रहते हैं। इससे आपके वित्तीय स्थिति पर असर पड़ता है। इसलिए इन्हें एक्सपायर होने से पहले इस्तेमाल कर लें या फिर फेंक दें।

Source: unsplash

नुकीली चीजें

वास्तु के अनुसार, नुकीली चीजों को एक नियमित स्थान में रखें। गलत जगह पर रखने से वित्तीय स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। 

गंदा किचन

अव्यवस्थित और गंदा किचन नकारात्मक ऊर्जा  बढ़ाता है, जिससे समृद्धि और वित्तीय स्थिति पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए किचन को हमेशा साफ रखें।

Source: unsplash

मनी प्लांट में बांध दें ये एक चीज, होगी धन-संपदा की प्राप्ति