May 15, 2024

घर के मुख्य द्वार में ऐसे रखें क्रिस्टल से बनी गणेश मूर्ति, हर दुख रहेगा दूर

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मौजूद हर एक चीज से सकारात्मक या फिर नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।

Source: jansatta

ऐसे में घर में कुछ ऐसी चीजें रखते हैं, जो पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर है। इनमें से एक है गणेश जी क्रिस्टल की मूर्ति।

Source: unsplash

भगवान गणेश को खुशी और आनंद का प्रतीक माना जाता है। इसके साथ ही वह हर किसी के दुख हर लेते हैं।

Source: jansatta

घर के मुख्य द्वार में क्रिस्टल से बनी गणेश मूर्ति को रखने  से नकारात्मक ऊर्जा के साथ बुरी नजर प्रवेश नहीं कर पाती है।

Source: jansatta

आइए जानते हैं घर में कैसे रखें गणेश जी की क्रिस्टल से बनी मूर्ति

Source: jansatta

गणेश की क्रिस्टल की मूर्ति की सही दिशा

वास्तु के हिसाब से घर के पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Source: jansatta

इस दिशा में न रखें गणेश मूर्ति

वास्तु के हिसाब से कभी भी दक्षिण दिशा की ओर क्रिस्टल की गणेश मूर्ति नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ये दिशा पितरों और यमराज की होती है।

Source: jansatta

कैसी हो गणेश जी की मुद्रा

भगवान गणेश की मूर्ति रखते समय गणेश जी की मुद्रा का विशेष ध्यान रखें। हमेशा बैठे या फिर लेटे हुए गणेश जी मूर्ति ही लाएं।

Source: jansatta

गणेश जी के साथ रखें मां लक्ष्मी की मूर्ति

संभल हो तो गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी की भी मूर्ति रख सकते हैं। ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Source: jansatta

जीवन में सफलता पाने के लिए इन 5 चीजों का त्याग है जरूरी, आचार्य चाणक्य ने बताई वजह