घर पर नकारात्मक शक्ति का डर सता रहा है, तो तुरंत ही अपनाएं ये वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा या फिर भूत-प्रेत होने से कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

वास्तु के मुताबिक, घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर करना बेहद जरूरी है।

ऐसे में आप चाहे, तो इन वास्तु उपायों को अपना सकते हैं। जानें नकारात्मक शक्तियों को कैसे करें दूर

दरवाजों पर रखें फिटकरी

अगर आपका घर का दरवाजा या फिर खिड़की ऐसी जगह पर है। जहां से खंडहर, बंद मकान या फिर शमशान आदि पड़ता है, तो यह शुभ नहीं ऐसे में फिटकरी की कुछ टुकड़े एक कटोरी में रखें।

जलाएं दीपक

घर के आंगन या फिर लॉबी आदि में शाम के समय किसी धातु की कटोरी में थोड़ा सा कपूर रखकर जलाएं।

इस रंग का लगाएं बल्ब

अगर आपके घर में मौजूद बड़े या फिर बच्चे को नींद नहीं आ रही है। वह सोते-सोते अचानक जग जाते हैं, तो कमरे में पीले रंग का बल्ब लगाएं।

Photo Credit : freepik

पलंग में रखें ये चीज

वास्तु के अनुसार, बच्चों के पलंग, बेड के दोनों ओर तांबे का तार से बना स्प्रिंग नुमा छल्ला रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।

घर से हटा दें ये चीजें

घर में कभी भी टूटा शीशा, बर्तन , बंद घड़ी, पुराना कैलेंडर आदि नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।