Apr 01, 2025

घर पर नकारात्मक शक्ति का डर सता रहा है, तो तुरंत ही अपनाएं ये वास्तु उपाय

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा या फिर भूत-प्रेत होने से कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

Source: freepik

वास्तु के मुताबिक, घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर करना बेहद जरूरी है।

Source: freepik

ऐसे में आप चाहे, तो इन वास्तु उपायों को अपना सकते हैं। जानें नकारात्मक शक्तियों को कैसे करें दूर

Source: freepik

दरवाजों पर रखें फिटकरी

अगर आपका घर का दरवाजा या फिर खिड़की ऐसी जगह पर है। जहां से खंडहर, बंद मकान या फिर शमशान आदि पड़ता है, तो यह शुभ नहीं ऐसे में फिटकरी की कुछ टुकड़े एक कटोरी में रखें।

Source: freepik

जलाएं दीपक

घर के आंगन या फिर लॉबी आदि में शाम के समय किसी धातु की कटोरी में थोड़ा सा कपूर रखकर जलाएं।

Source: freepik

इस रंग का लगाएं बल्ब

अगर आपके घर में मौजूद बड़े या फिर बच्चे को नींद नहीं आ रही है। वह सोते-सोते अचानक जग जाते हैं, तो कमरे में पीले रंग का बल्ब लगाएं।

Source: freepik

पलंग में रखें ये चीज

वास्तु के अनुसार, बच्चों के पलंग, बेड के दोनों ओर तांबे का तार से बना स्प्रिंग नुमा छल्ला रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।

Source: freepik

घर से हटा दें ये चीजें

घर में कभी भी टूटा शीशा, बर्तन , बंद घड़ी, पुराना कैलेंडर आदि नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।

Source: freepik

30 साल बाद बनी शनि और शुक्र देव की महायुति, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत