वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा या फिर भूत-प्रेत होने से कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
वास्तु के मुताबिक, घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर करना बेहद जरूरी है।
ऐसे में आप चाहे, तो इन वास्तु उपायों को अपना सकते हैं। जानें नकारात्मक शक्तियों को कैसे करें दूर
अगर आपका घर का दरवाजा या फिर खिड़की ऐसी जगह पर है। जहां से खंडहर, बंद मकान या फिर शमशान आदि पड़ता है, तो यह शुभ नहीं ऐसे में फिटकरी की कुछ टुकड़े एक कटोरी में रखें।
घर के आंगन या फिर लॉबी आदि में शाम के समय किसी धातु की कटोरी में थोड़ा सा कपूर रखकर जलाएं।
अगर आपके घर में मौजूद बड़े या फिर बच्चे को नींद नहीं आ रही है। वह सोते-सोते अचानक जग जाते हैं, तो कमरे में पीले रंग का बल्ब लगाएं।
वास्तु के अनुसार, बच्चों के पलंग, बेड के दोनों ओर तांबे का तार से बना स्प्रिंग नुमा छल्ला रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
घर में कभी भी टूटा शीशा, बर्तन , बंद घड़ी, पुराना कैलेंडर आदि नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।