Feb 07, 2024
वास्तु के हिसाब से घर को दोष रहित होना बेहद जरूरी है।
Source: freepik
कई बार जाने अनजाने में वास्तु दोष नहीं जान पाते हैं, जिससे परिवार की तरक्की में बाधा के साथ स्वास्थ्य, मानसिक समस्याएं होती है।
Source: freepik
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी के घर में वास्तु दोष है, तो कुछ तरह के संकेत मिलने लगते हैं जिन्हें समय रहते पहचान लें।
Source: freepik
आइए जानते हैं घर में वास्तु दोष होने के कौन-कौन से संकेत नजर आते हैं।
Source: freepik
आपका अच्छा खासे व्यापार में इनकम कम हो जाती है और फिजूल खर्च से परेशान रहते हैं।
Source: unsplash
घर में वास्तु दोष का सबसे बड़ा लक्षण गृह क्लेश है। ऐसे में हंसते-खेलते परिवार में वाद-विवाद होते रहते हैं।
Source: freepik
अगर घर में वास्तु दोष है,तो वहां रहने वाले सदस्य कभी न कभी बीमार ही पड़े रहते हैं। इससे अधिक धर्म खर्च भी होता है।
Source: freepik
वास्तु दोष होने का कारण मुख्य द्वार भी हो सकता है। अगर आपका प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा में है, तो वास्तु दोष लगता है।
Source: unsplash
किसी भी काम या फिर प्लान में किसी न किसी तरह का विघ्न उत्पन्न हो, तो वो भी वास्तु दोष का कारण हो सकता है।
Source: freepik
वास्तु दोष दूर करने के लिए मुख्य द्वार में लक्ष्मी चरण, स्वास्तिक, ऊं आदि बनाएं। इसके साथ ही घर में कपूर जलाएं।
Source: freepik
अगर हथेली में है ऐसी रेखा, तो बन सकते हैं बेशुमार दौलत के मालिक