Feb 07, 2024

दिखें ये संकेत, तो समझ लें कि आपके घर में हैं वास्तु दोष

Shivani Singh

वास्तु के हिसाब से घर को दोष रहित होना बेहद जरूरी है।

Source: freepik

कई बार जाने अनजाने में वास्तु दोष नहीं जान पाते हैं, जिससे परिवार की तरक्की में बाधा के साथ स्वास्थ्य, मानसिक समस्याएं होती है।

Source: freepik

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी के घर में वास्तु दोष है, तो कुछ तरह के संकेत मिलने लगते हैं जिन्हें समय रहते पहचान लें।

Source: freepik

आइए जानते हैं घर में वास्तु दोष होने के कौन-कौन से संकेत नजर आते हैं।

Source: freepik

आर्थिक नुकसान

आपका अच्छा खासे व्यापार में इनकम कम हो जाती है और फिजूल खर्च से परेशान रहते हैं।

Source: unsplash

गृह क्लेश होना

घर में वास्तु दोष का सबसे बड़ा लक्षण गृह क्लेश है। ऐसे में हंसते-खेलते परिवार में वाद-विवाद होते रहते हैं।

Source: freepik

स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

अगर घर में वास्तु दोष है,तो  वहां रहने वाले सदस्य कभी न कभी बीमार ही पड़े रहते हैं। इससे अधिक धर्म खर्च भी होता है।

Source: freepik

दिशा का ध्यान

वास्तु दोष होने का कारण मुख्य द्वार भी हो सकता है। अगर आपका प्रवेश द्वार दक्षिण दिशा में है, तो वास्तु दोष लगता है।

Source: unsplash

काम में अड़चनें आना

किसी भी काम या फिर प्लान में किसी न किसी तरह का विघ्न उत्पन्न हो, तो वो भी वास्तु दोष का कारण हो सकता है।

Source: freepik

वास्तु दूर करने का तरीका

वास्तु दोष दूर करने के लिए मुख्य द्वार में लक्ष्मी चरण, स्वास्तिक, ऊं आदि बनाएं। इसके साथ ही घर में कपूर जलाएं।

Source: freepik

अगर हथेली में है ऐसी रेखा, तो बन सकते हैं बेशुमार दौलत के मालिक