Jan 17, 2024
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के हर एक कोने से नकारात्मक या फिर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
Source: freepik
अगर घर में वास्तु दोष है, तो वहां रहने वाले लोगों को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक के साथ -साथ परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
Source: freepik
ऐसे में घर से वास्तु दोष हटाने के साथ सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए कुछ शुभ चिन्हों को हर कोने में बना सकते हैं।
Source: freepik
आइए जानते हैं घर के पांच कोने में कौन से शुभ चिन्ह बनाने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होगी।
Source: freepik
ये तिलक भगवान विष्णु, श्री कृष्ण और श्री राम की पूजा करते समय लगाते हैं। ऐसे में आप घर के किसी कोने में चंदन से वैष्णव तिलक बना सकते हैं।
Source: jansatta
घर के तीसरे कोने में श्री का चिन्ह बना सकते हैं। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसके अलावा आप स्वास्तिक, ऊं आदि भी बनवा सकते हैं।
Source: jansatta
घर के चौथे कोने में वास्तु का चिन्ह बनाना लाभकारी होगा, क्योंकि इसे भी शिव जी का प्रतीक माना जाता है।
Source: jansatta
इस चिन्ह को सफलता का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में बनाने से हर एक सदस्य को सफलता,तरक्की, पैसा मिलता है।
Source: jansatta
इस शुभ चिन्ह को घर में मनाने से श्री हरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।इसे आप सिंदूर या फिर चंदन से बना सकते हैं।
Source: jansatta
घर के मुख्य द्वार में सूर्य चिन्ह बनाना लाभकारी हो सकता है। आप चाहे, तो तांबे से बना सूर्य लगा सकते हैं।
Source: jansatta
जीवनसाथी को सिर-आंखों पर रखते हैं इन राशि के लोग