May 11, 2024

वास्तु के हिसाब से जानें किस दिशा में होना चाहिए मेन गेट, बेडरूम से लेकर किचन तक

Shivani Singh

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सी दिशा में क्या होना चाहिए। इस बारे में जरूर पता होना चाहिए, क्योंकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।

Source: freepik

घर में सही दिशा में हर कमरा होने से सदस्यों की तरक्की और सेहत पर असर पड़ता है। जानें किस दिशा में क्या बनवनाएं।

Source: freepik

पूर्व दिशा

इस दिशा से सूर्य निकलता है। इसलिए सकारात्मक ऊर्जा इधर से अधिक उत्पन्न होती है। इसलिए इस दिशा में मुख्य द्वार, पूजा स्थल या फिर खिड़की रख सकते हैं।

Source: freepik

पश्चिम दिशा

इस दिशा में किचन या फिर टॉयलेट रख सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दोनों पास न हो।

उत्तर दिशा

इस दिशा में आप मेन गेट, बालकनी, वॉश बेसिन आदि बनवा सकते हैं।

Source: freepik

दक्षिण दिशा

इस दिशा में भारी सामान रखें। इस दिशा में कभी भी खुलापन, शौचालय, मुख्य द्वार के साथ खिड़की आदि न बनाएं।

Source: freepik

उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण)

इस राशि को जल का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दिशा में मुख्य द्वार के अलावा पूजा स्थल बनवा सकते हैं। इसके अलावा इस दिशा में स्वीमिंग पूल बनवा सकते हैं।

Source: freepik

उत्तर-पश्चिम दिशा (वायव्य कोण)

इस दिशा में बेडरूम या फिर गैरेज बनवाना शुभ होगा।

Source: freepik

दक्षिण-पूर्व दिशा (आग्नेय कोण)

इस राशि को अग्नि तत्व की दिशा कहा जाता है। इसलिए इस दिशा में अग्नि से संबंधित चीजें जैसे गैस, बॉयलर, ट्रांसफार्मर आदि होना चाहिए।

Source: freepik

दक्षिण-पश्चिम दिशा ( नैऋत्य दिशा)

इस राशि में घर के मुखिया का कमरा होना चाहिए। इसके अलावा कैश काउंटर, मशीन आदि रख सकते हैं। इस दिशा में दरवाजे या फिर खिड़की न बनाएं।

Source: freepik

इस सप्ताह इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, परिवार के साथ बीतेगा अच्छा समय