वास्तु के हिसाब से घर लाएं ये पेंटिंग्स, चमक उठेगी किस्मत

वास्तु के हिसाब से घर का माहौल व्यक्ति की तरक्की, स्वास्थ्य पर सबसे बड़ी भूमिका निभाता है।

आपके घर या ऑफिस में मौजूद हर एक चीज से एक तरह की ऊर्जा निकलती है।

ऐसे में घर में साज-सज्जा के लिए विभिन्न तरह के पेंटिंग्स लगाते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में लगी पेंटिंग भी आपके जीवन में गहरा प्रभाव डालते हैं।

आइए जानते हैं घर में किस तरह की पेंटिंग लगाना होगा शुभ...

गणेश जी की मूर्ति

घर में घुसते ही अगर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर हो, तो फिर क्या कगहना। इसलिए घर के मुख्य द्वार या फिर लीविंग रूम में गणेश जी की पेंटिंग लगाएं।

राधा-कृष्ण की पेंटिंग

जो लोग घर में प्यार और सद्भाव चाहते हैं, तो राधा-कृष्ण पेंटिंग लगाना शुभ होगा। उनके बीच शाश्वत प्रेम उन गहरे बंधनों का प्रतीक है जो हम अपने जीवन में चाहते हैं।

बुद्धा पेंटिंग

वास्तु के हिसाब से घर में सुख-शांति के लिए बुद्ध की पेंटिंग लगा सकते हैं। इसे आप ध्यान कक्ष या फिर ऐसे जगह पर रखें जहां पर आप शांति चाहते हैं।

मोर की पेंटिंग

समृद्धि- प्रचुरता की बात करें, तो आप खूबसूरत मोर की पेंटिंग लगा सकते हैं। इससे आपको सुख-समृद्धि के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होगी, क्योंकि वास्तु में मोर को धन और ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है।

बहते पानी की पेंटिंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार,बहते पानी की पेंटिंग को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए इस तरह की पेंटिंग घर में जरूर लगाएं।