Feb 14, 2024

वास्तु के हिसाब से घर लाएं ये पेंटिंग्स, चमक उठेगी किस्मत

Shivani Singh

वास्तु के हिसाब से घर का माहौल व्यक्ति की तरक्की, स्वास्थ्य पर सबसे बड़ी भूमिका निभाता है।

Source: freepik

आपके घर या ऑफिस में मौजूद हर एक चीज से एक तरह की ऊर्जा निकलती है।

Source: freepik

ऐसे में घर में साज-सज्जा के लिए विभिन्न तरह के पेंटिंग्स लगाते हैं।

Source: freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में लगी पेंटिंग भी आपके जीवन में गहरा प्रभाव डालते हैं।

Source: freepik

आइए जानते हैं घर में किस तरह की पेंटिंग लगाना होगा शुभ...

Source: freepik

गणेश जी की मूर्ति

घर में घुसते ही अगर गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर हो, तो फिर क्या कगहना। इसलिए घर के मुख्य द्वार या फिर लीविंग रूम में गणेश जी की पेंटिंग लगाएं।

Source: unsplash

राधा-कृष्ण की पेंटिंग

जो लोग घर में प्यार और सद्भाव चाहते हैं, तो राधा-कृष्ण पेंटिंग लगाना शुभ होगा। उनके बीच शाश्वत प्रेम उन गहरे बंधनों का प्रतीक है जो हम अपने जीवन में चाहते हैं।

Source: unsplash

बुद्धा पेंटिंग

वास्तु के हिसाब से घर में सुख-शांति के लिए बुद्ध की पेंटिंग लगा सकते हैं। इसे आप ध्यान कक्ष या फिर ऐसे जगह पर रखें जहां पर आप शांति चाहते हैं।

Source: freepik

मोर की पेंटिंग

समृद्धि- प्रचुरता की बात करें, तो आप खूबसूरत मोर की पेंटिंग लगा सकते हैं। इससे आपको सुख-समृद्धि के साथ सौभाग्य की प्राप्ति होगी, क्योंकि वास्तु में मोर को धन और ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है।

Source: freepik

बहते पानी की पेंटिंग

वास्तु शास्त्र के अनुसार,बहते पानी की पेंटिंग को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए इस तरह की पेंटिंग घर में जरूर लगाएं।

Source: freepik

बेडरूम में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, पति- पत्नी में बनी रहती है क्लेश