वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में स्थिति हर देवी-देवता को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है।
इन्हीं देवी देवता में से एक पवनपुत्र हनुमान की मूर्ति या तस्वीर घर में स्थापित करते हैं।
वास्तु के अनुसार, कई बार मंदिर या फिर घर में किसी भी दिशा में हनुमान जी को विराजित कर देते
अनजाने में गलत दिशा में हनुमान जी की तस्वीर रखने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान की तस्वीर या मूर्ति किस दिशा में लगाना होगा शुभ।
हनुमान जी की मूर्ति रखने के लिए पूर्व दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। इस दिशा में रखने से सकारात्मक ऊर्जा अधिक उत्पन्न होती है।
भगवान हनुमान का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके मूर्ति रखने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
अगर आपके घर का प्रवेश द्वार पूर्व या दक्षिण दिशा में है, तो प्रवेश द्वार के सामने हनुमान की मूर् रख सकते हैं। इससे नकारात्मक ऊर्जाओं को प्रवेश नहीं मिलेगा।
वास्तु के हिसाब से कभी भी बेडरूम में हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर नहीं रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष लगता है।