May 22, 2024

सरकारी नौकरी करने का है सपना, तो आज से ही अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Shivani Singh

आज के समय में ही हर युवा का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता है। कई बार खूब मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है।

Source: freepik

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सरकारी नौकरी न मिल पाने का कारण आपकी कुंडली में स्थित ग्रह भी हो सकते हैं।

Source: freepik

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी कुंडली में अगर छठे, दसवें भाव प्रबल होते हैं यानी इस दोनों भाव में सूर्य और गुरु बृहस्पति स्थित हो, तो अवश्य शुभ फल मिलता है।

Source: jansatta

अगर आप भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं, तो कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ इन वास्तु उपायों को भी अपना सकते हैं।

Source: freepik

इस दिशा में हो स्टडी रूम

किस जगह पर आप पढ़ाई कर रहे है, तो उस जगह को भी अच्छा वातावरण होना चाहिए। इसके लिए स्टडी रूम उत्तर, पूर्व दिशा की ओर बनाएं। इससे एकाग्रता और स्पष्टता बढ़ती है।

Source: freepik

इस दिशा में लगाएं बेड

अच्छे से पढ़ाई हो इसके लिए अच्छी नींद भी लेना जरूरी है। इसलिए घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में अपना बेड लगाएं। इससे शांति और स्थिरता आती है।

Source: freepik

इस दिशा में लगाएं ये

वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा को करियर से जोड़ा जाता है। इसलिए इस दिशा में कोई पौधा, फाउंटेन आदि लगा सकते हैं।

Source: freepik

प्रवेश द्वार में बनाएं शुभ चिन्ह

वास्तु के हिसाब से करियर के लिए सकारात्मक ऊर्जा बहुत मायने रखती है। इसलिए प्रवेश द्वारा में स्वास्तिक जैसे चिन्ह बनाएं। इससे करियर में अच्छा प्रभाव पड़ता है।

Source: freepik

कराएं इस रंग की दीवार

रंगों का असर जीवन में अधिक होता है। इसलिए घर में हरा, नीला या फिर सफेद रंग करवाएं। इससे एकाग्रता, शांति और फोकस बढ़ता है।

Source: freepik

भाग्यशाली लोगों के हाथों में होती है ऐसी शनि रेखा, जीवन में खूब पाते हैं धन और संपत्ति