Apr 23, 2024

गर्म तवे पर डालते हैं पानी तो हो जाएं सावधान! हो सकते हैं बर्बाद

Archana Keshri

हमारे देश में कई रीति-रिवाज और परंपराएं हैं जिनका पालन लोग सदियों से करते आ रहे हैं। इन्हीं में से एक है गर्म तवे पर पानी न डालना। आपने भी कभी न कभी बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए, लेकिन क्या आप इसका कारण जानते हैं?

Source: pexels

दरअसल, वास्तु शास्त्र में किचन में मौजूद कई चीजों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं। इनमें से किचन का अहम हिस्सा माने जाने वाले तवे से भी कुछ जरूरी नियम जुड़े हुए हैं।

Source: pexels

कई घरों में अक्सर खाना पकाने के बाद गर्म तवे को ठंडा करने के लिए उस पर पानी डाल देते हैं। अक्सर महिलाओं को खाना पकाने के बाद गर्म तवे पर पानी डालने की आदत होती है।

Source: pexels

वास्तु शास्त्र के अनुसार गर्म तवे पर पानी डालने से परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है और स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Source: pexels

मान्यता के अनुसार रसोईघर में देवी लक्ष्मी का वास होता है और यहां की गई गलतियां उन्हें नाराज कर सकती हैं। अगर आप जीवन में आर्थिक समस्याओं से दूर रहना चाहते हैं तो गर्म तवे पर पानी डालने से बचें।

Source: pexels

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि गर्म तवे पर पानी छिड़कने से घर में नेगेटिविटी आ सकती है। गर्म तवे पर पानी छिड़कने से आने वाली छन की आवाज घर में नेगेटिविटी पैदा कर सकती है।

Source: pexels

यह भी मान्यता है कि रोटी बनाने से पहले तवे पर नमक छिड़कना चाहिए। ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है।

Source: freepik

तवे को राहु का स्वरूप माना जाता है। ऐसे में अगर आप तवे को साफ नहीं करते हैं तो आपको राहु की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा तवे को उल्टा भी नहीं रखना चाहिए। इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां परिवार के सदस्यों के अलावा किसी और की नजर इस पर सीधे न पड़े।

Source: pexels

वैशाख माह में जरूर करें ये काम, साथ ही इन नियमों का रखें ख्याल