आपने देखा होगा कि मेट्रो सिटी या अन्य शहरों में अटैच बाथरूम बनाने का कल्चर शुरू हो गया है। साथ ही बेडरूम के साथ अटैच बाथरूम भी होता है।
लेकिन अटैच बाथरूम होने के साथ कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वरना आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है
साथ ही पैसा रोग या अन्य चीजों में फिजूल खर्च हो सकता है। आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…
आपने देखा होगा कि कुछ लोग अपने अटैच बाथरूम को गंदा रखते हैं जो कि गलत है क्योंकि अगर आपका बाथरूम गंदा है तो वास्तु दोष लगता है। साथ ही घर में निगेटिविटी का वास रहता है। जिससे घर के सदस्यों में छोटी – छोटी बातों पर लड़ाई हो सकती है।
अगर आपके घर में भी कमरों से अटैच बाथरूम हैं तो उनकी मेंटनेंस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। ध्यान रखें कि टॉयलट सीट टूटी हुई न हों। साथ ही कोई नल लगातार टपकने वाला नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से फिजूल खर्चे होते हैं।
अगर आपके घर में अटैच बाथरूम है तो बाथरूम का प्रयोग करने के बाद टॉयलट सीट के लिड को कवर करके रखें। अन्यथा वास्तु दोष आपको परेशान कर सकता है। साथ ही घर के सदस्यों की आर्थिक स्थति खराब हो सकती है।
यदि आपके बैडरूम से अटैच बाथरूम है तो इस बात का विशेष ध्यान रहे कि सोते समय आपके दोनों पैर बाथरूम की तरफ न हो। ऐसा होने से वास्तु दोष लग सकता है। साथ ही घर के सदस्यों के बीच लड़ाई- झगड़ा हो सकता है।
वास्तु अनुसार अटैच बाथरूम की दीवार का पेंट और दरवाजे का पेंट भी हल्के रंग का होना चाहिए। साथ ही दीवार और फर्श पर हल्के रंग के टाइल्स लगवाने चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोष नहीं लगता है। साथ ही घर में संपन्नता बनी रहती है।
वास्तु शास्त्र अनुसार अटैच बाथरूम की निगेटिविटी को दूर करने के लिए कांच के कटोरे में डेले वाला नमक भरकर रखें। इस नमक को हर सप्ताह बदलते रहें। नमक को बाथरूम में फ्लश कर दें और फिर से दूसरा नमक रख दें। ऐसा करने से वास्तु दोष से मुक्ति मिल सकती है।