May 20, 2024
घर में चीटियों का आना आम बात है इसलिए हम अक्सर इसे सामान्य घटना समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये चीटियां शुभ और अशुभ घटनाओं का भी संकेत देती हैं।
Source: pexels
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में चींटियों का निकलना न केवल आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी देती है बल्कि भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी देती हैं।
Source: pexels
शास्त्रों के अनुसार, अगर घर में अचानक से लाल चीटियां आने लगें तो समझ लें कि आर्थिक परेशानी आने वाली है। कहीं कोई घाटा होने वाला है और आर्थिक नुकसान के कारण कर्ज लेने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Source: pexels
अगर आप उन्हें घर से भगाना चाहते हैं तो नींबू, तेजपत्ता, काली मिर्च या लौंग उस स्थान पर रखें, जहां ये चीटियां आ रही हैं। इस उपाय से जल्द ही ये चीटियां वापस लौट जाएंगी।
Source: pexels
लेकिन अगर लाल चीटियां मुंह में अंडा दबाए घर से निकले तो यह शुभ फलदायी होता है। वहीं घर में अचानक काली चीटियां दिखाई देने लगे तो यह एक शुभ संकेत है।
Source: pexels
घर में काली चीटियों का आना आपके जीवन में कोई बदलाव होने की तरफ इशारा करता है। यानि आपके जीवन में कोई ऐसा परिवर्तन होने वाला है जो आपके लिए लाभदायक होगा।
Source: pexels
काली चीटियां घर के परिवार के लिए मंगलकारी हो सती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर में काली चींटियों का समूह देखने को मिलता है तो इसका मतलब घर में सुख-समृद्धि बढ़ने वाली है।
Source: pexels
काली चीटियों का घर में दिखना मतलब आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि हो सकती हैष। इसके अलावा समाज में प्रतिष्ठा भी बढ़ती है और तरक्की के योग बनते हैं। ऐसी मान्यता है कि काली चीटी को भोजन कराने से राहु और शनि के कोपों का शमन होता है।
Source: pexels
135 दिन शनि देव चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों का चमकेगा करियर और कारोबार