Apr 23, 2024

वैशाख माह में जरूर करें ये काम, साथ ही इन नियमों का रखें ख्याल

Shivani Singh

हिंदू धर्म में वैशाख माह का विशेष महत्व है। इसे हिंदू कैलेंडर के अनुसार दूसरा महीना माना जाता है।

Source: pixabay

वैशाख माह इस साल 24 अप्रैल से आरंभ हो रहा है, जो 23 मई को वैशाख पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा।

Source: jansatta

इस पूरे माह में भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इन नियमों का ख्याल रखें।

Source: jansatta

आइए जानते हैं वैशाख माह के दौरान क्या करें और क्या नहीं

Source: jansatta

जल का करें दान

वैशाख माह में जल का दान करना शुभ माना जाता है। इसलिए इस महीने में जल पिलाने के साथ प्याऊ लगवाएं और रसीले फलों का दान करें। इसे रोगों-दोषों से मुक्ति मिलेगी।

Source: jansatta

इन चीजों का करें दान

वैशाख माह के दौरान छाता, जूते-चप्पल, सत्तू और ठंडी चीजों का दान करना चाहिए। इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

Source: freepik

करें विष्णु जी की पूजा

वैशाख के पूरे माह के दौरान विष्णु जी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही तुलसी पूजा भी करें।

Source: jansatta

भगवान विष्णु को लगाएं ये भोग

वैशाख मास के दौरान भगवान विष्णु को तिल, सत्तू का भोग लगाने के साथ तुलसी दल जरूर अर्पित करें।

Source: jansatta

करें इस मंत्र का जाप

वैशाख माह में भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए ऊं माधवाय नम: मंत्र का जाप करें। इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी।

Source: jansatta

ये चीजें न करें

वैशाख मास क दौरान मांस-मदिरा खाने का मनाही होती है। इसके साथ ही वाद-विवाद, बुराई आदि करने से बचें।

Source: freepik

घर में खाली गमला रखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र