हिंदू धर्म में घर में तुलसी के पौधे को उगाने का बेहद महत्व है।
मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में इसे बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है।
तुलसी के पत्तों में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, फ्लेवोनॉयड्स और एंटी-वायरल गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं, साथ ही ये किसी भी तरह के संक्रमण से भी बचाव करने में भी असरदार हैं।
मान्यताओं के अनुसार, अगर घर में तुलसी का पौधा हमेशा खूब फलता-फूलता है या अचानक तुलसी का पौधा हरा-भरा हो गया है, तो यह बेहद ही शुभ संकेत है।
हरा-भरा और फलता-फूलता तुलसी का पौधा अच्छे समाचार की ओर संकेत होता है। माना जाता है कि ऐसा होने पर घर में धन-धान्य में वृद्धि होती है और घर में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से सदैव सुख-समृद्धि का वास रहता है।
वहीं, अगर तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगा है या लाख रख रखाव के बाद भी तुलसी फल-फूल नहीं रही है, तो ये बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।
अगर तुलसी सूख रही है, तो ये धन संबंधी समस्याओं की ओर इशारा हो सकता है। ऐसे में आपको भगवान विष्णु की आराधना करनी चाहिए।
तुलसी का बार-बार सूखकर झड़ना पितृ दोष होने की ओर इशारा हो सकता है। माना जाता है कि ऐसा होने पर पितरों के निमित्त दान करके उनसे क्षमायाचना करनी चाहिए।
इन सब से अलग फिर भी तुलसी का पौधा सूख रहा है, तो उस पौधे को तुरंत वहां से हटाकर उसकी जगह दूसरा पौधा लगा दें। साथ ही सच्चे मन से रोज उसकी आराधना करें।