May 21, 2024
सुख-सौभाग्य से भरा घर हर किसी का सपना होता है। कई लोगों का ये सपना पूरा हो जाता है।
Source: freepik
जब सपनों का घर बनकर तैयार हो जाता है,तो धूमधाम के साथ गृह प्रवेश करते हैं, जिससे घर में सुख-शांति बनी रहे।
Source: freepik
वास्तु शास्त्र के अनुसार, गृह प्रवेश करते समय कुछ चीजों को अवश्य करना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। जानें इन नियमों के बारे में
Source: freepik
आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार गृह प्रवेश करते समय किन बातों का रखें ख्याल
Source: freepik
हिंदू परंपरा के समय गृह प्रवेश के समय शुभ तिथि और समय का विशेष ध्यान रखा जाता है, जिससे पूरे घर में खुशहाली बनी रहे। इसलिए पंडित से शुभ तारीख और समय अवश्य निकलवाएं।
Source: freepik
घर बनाने के बाद गृह प्रवेश के समय या फिर पहले गंगाजल से शुद्धिकरण जरूर करें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा हट जाती है। इसके साथ ही बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।
Source: freepik
गृह प्रवेश के समय वास्तु पूजा अवश्य कराएं। इससे घर नें नई ऊर्जा के साथ सकारात्मक तरंगों को आमंत्रण मिलता है। जिससे घर में रहने वाले सदस्यों का खुशहाली और कल्याण का वरदान मिलता है।
Source: freepik
घर में प्रवेश द्वार के समय रंगोली, फूलों की मालाओं आदि से जरूर जलाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
Source: freepik
किसी पंडित से बात करके घर में हवन अवश्य कराएं। हवन को शुद्धिकरण और नवीनीकरण का प्रतीक माना जाता है। इससे घर नें सुरक्षा, समृद्धि और खुशी आती है।
Source: canva
सपने में काला सांप और छिपकली दिखने का क्या होता है मतलब?