घर में कभी न रखें इन 5 चीजों को खाली, दरिद्रता के साथ झेलनी पड़ेगी आर्थिक तंगी

वास्तु का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। क्योंकि अगर हमारा घर वास्तु के अनुसार नहीं बना हो तो व्यक्ति के जीवन में दरिद्री छा जाती है।

साथ ही अगर घर के अंदर की चीज में वास्तु के अनुसार नहीं रखी हो तो भी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी छा जाती है।

वहीं वास्तु शास्त्र अनुसार घर में रखी खाली चीजों का दुष्प्रभाव भी आपकी प्रगति पर पड़ता है। वहीं कई बार छोटी से छोटी वस्तु से व्यक्ति का भाग्य रुक जाता है और वह धीरे धीरे कंगाली की ओर ले जाती है। आइए जानते हैं ये चीजें कौन सी हैं…

जलपात्र को कभी भी नहीं रखें खाली

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा घर में रखे जलपात्र को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। पूजा करने से बाद जलपात्र में जल भर दें और उसमें थोड़ा गंगाजल और एक तुलसी पत्ता डाल दें।

अगर आप जलपात्र को खाली रखते हैं तो आपके जीवन में नकारात्मकता छा सकती है। साथ ही सुख- समृद्धि का अभाव रहेगा।

अन्न का भंडार

वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी अन्न के भंडार को खाली नहीं रखना चाहिए। भरा हुआ अन्न का भंडार जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आपकी समृद्धि में इजाफा करता है। वहीं खाली रहने से घर के लोगों के जीवन में दरिद्रता छा सकती है।

तिजोरी और पर्स को खाली नहीं रखें

कभी भी तिजोरी या पर्स को खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़ा बहुत धन हमेशा रखना चाहिए। खाली तिजोरी या पर्स जीवन में आर्थिक हानि का सूचक होता है। साथ ही ऐसे लोगों के पास हमेशा धन का अभाव रहता है।

बाथरूम में खाली बाल्टी

बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आर्थिक तंगी का कारक होती है। इसलिए बाल्टी को हमेशा भरकर ही रखें।

अपनी जुबान को कभी न करें खाली

वास्तु शास्त्र अनुसार जुबान का हमारी समृद्धि में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए कभी भी भूलकर भी अपनी जुबान को खाली न करें और न ही किसी को अवशब्द बोलकर उसकी निंदा करें।