Mar 27, 2024
वास्तु का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। क्योंकि अगर हमारा घर वास्तु के अनुसार नहीं बना हो तो व्यक्ति के जीवन में दरिद्री छा जाती है।
Source: freepik
साथ ही अगर घर के अंदर की चीज में वास्तु के अनुसार नहीं रखी हो तो भी व्यक्ति के जीवन में आर्थिक तंगी छा जाती है।
वहीं वास्तु शास्त्र अनुसार घर में रखी खाली चीजों का दुष्प्रभाव भी आपकी प्रगति पर पड़ता है। वहीं कई बार छोटी से छोटी वस्तु से व्यक्ति का भाग्य रुक जाता है और वह धीरे धीरे कंगाली की ओर ले जाती है। आइए जानते हैं ये चीजें कौन सी हैं…
वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा घर में रखे जलपात्र को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। पूजा करने से बाद जलपात्र में जल भर दें और उसमें थोड़ा गंगाजल और एक तुलसी पत्ता डाल दें।
Source: freepik
अगर आप जलपात्र को खाली रखते हैं तो आपके जीवन में नकारात्मकता छा सकती है। साथ ही सुख- समृद्धि का अभाव रहेगा।
Source: freepik
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी अन्न के भंडार को खाली नहीं रखना चाहिए। भरा हुआ अन्न का भंडार जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आपकी समृद्धि में इजाफा करता है। वहीं खाली रहने से घर के लोगों के जीवन में दरिद्रता छा सकती है।
कभी भी तिजोरी या पर्स को खाली नहीं रखना चाहिए। थोड़ा बहुत धन हमेशा रखना चाहिए। खाली तिजोरी या पर्स जीवन में आर्थिक हानि का सूचक होता है। साथ ही ऐसे लोगों के पास हमेशा धन का अभाव रहता है।
बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। बाथरूम में रखी खाली बाल्टी आर्थिक तंगी का कारक होती है। इसलिए बाल्टी को हमेशा भरकर ही रखें।
वास्तु शास्त्र अनुसार जुबान का हमारी समृद्धि में बड़ा ही महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए कभी भी भूलकर भी अपनी जुबान को खाली न करें और न ही किसी को अवशब्द बोलकर उसकी निंदा करें।
शुक्र का मीन राशि में गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत