हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक व्यक्ति के हाथ की रेखाओं और चिह्न में उसकी किस्मत छुपी होती है। मतलब व्यक्ति का करियर और कारोबार कैसा रहेगा।
साथ ही उसका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा। वहीं जीवनसाथी कैसा मिलेगा।
उसके साथ पटरी कैसी खाएगी। आइए जानते हैं हाथ की लकीरों और चिह्न से कैसा मिलेगा आपको लाइफ पार्टनर…
अगर कन्या की हथेली में गुरु पर्वत पर फॉर्क हो और शाखाओं वाली ह्रदय रेखा लंबी हो तो ऐसी कन्या को सुयोग्य और सुंदर वर मिलता है।
अगर किसी पुरुष की की हथेली पर गुरु पर्वत अच्छा हो और उस पर एक लंबी रेखा जा रही हो तो ऐसे पुरुषों को गुणवती और आर्कषक वधु मिलती है। साथ ही दोनों के बीच बेहद प्यार होता है।
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो इन लोगों का जीवनसाथी समृद्ध और सम्पन्न परिवार से होगा। साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी।
वहीं पुरुषों की अनामिका यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली के पर्व पर क्रॉस का चिह्न हो तो ऐसे पुरुषों को आदर्श और धार्मिक विचारों की पत्नी मिलती है। साथ ही पत्नी आस्तिक होती है और परिवार के लोगों को साथ लेकर चलने वाली होती है।
यदि किसी व्यक्ति के हाथ में विवाह रेखा स्पष्ट और गहरी है, तो ऐसा व्यक्ति अपने लाइफ पार्टनर से बेहद प्यार करने वाला होगा। साथ ही वैवाहिक जीवन शानदार चलेगा। दोनों के बीच बेहतर तालमेल रहेगा।
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि कन्या की हथेली पर शुक्र और चंद्र पर्वत विकसित हों तो उन्हें अच्छा वर की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही वह अपने पति की केयर करने वाली होती हैं।