हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति के हाथ का विश्लेषण करके उसके नेचर, व्यक्तित्व और वैवाहिक जीवन का पता लगाया जाता है।

वहीं हाथ की रेखाओं और चिह्नों से यह भी पता लगाया जा सकता है कि जीवनसाथी का नेचर कैसा होगा और उससे आपकी कैसी पटरी खाएगी।

आइए जानते हैं कि आपको एक सुयोग्य जीवनसाथी मिल सकता है या नहीं…

मिलता है सुयोग्य वर

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार अगर कन्या के हाथ में गुरु पर्वत पर फॉर्क हो और शाखाओं वाली ह्रदय रेखा लंबी हो तो उन्हें सुयोग्य और सुंदर वर मिलता है। साथ ही जीवनसाथी के साथ अच्छी पटरी खाती है।

मिलती है गुणवती कन्या

वहीं पुरुषों की हथेली पर गुरु पर्वत अच्छा और विकसित हो। साथ ही उस पर एक लंबी रेखा जा रही हो तो ऐसे पुरुषों को गुणवती और आकर्षक वधु मिलती है।

शुक्र और चंद्र पर्वत हों विकसित

हस्तरेखा विज्ञान अनुसार अगर कन्या की हथेली पर शुक्र और चंद्र पर्वत विकसित हों तो उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती है। साथ ही वह हर परिस्थिति में अपने जीवनसाथी का ध्यान रखती हैं। साथ ही ऐसी कन्या समाज में अपनी अलग पहचान बनाती है।

धार्मिक मिलती है पत्नी

वहीं पुरुषों की अनामिका यानी छोटी उंगली के पास वाली उंगली के पर्व पर क्रॉस का चिह्न हो तो ऐसे पुरुषों को आदर्श और धार्मिक विचारों की पत्नी मिलती है। साथ ही इन लोगों में अच्छा सामंजस्य होता है।

जीवनसाथी होता है अमीर

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिन लोगों की विवाह रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो ऐसे लोगों की शादी अमीर घर में होती है। साथ ही सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

सुंदर मिलती है पत्नी

वहीं पुरुष के हाथ के अंगूठे के पास वाली उंगली यानी तर्जनी लंबी हो तो ऐसे पुरुषों को रूपवती पत्नी मिलती है।